उत्तराखण्डकुमाऊं,

एलबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड़ में 10वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न, योग प्रदर्शन ने जमाया समां — राहुल, मीनाक्षी, खुशी और हिमांशु बने चैंपियन

हल्दूचौड़ न्यूज़– लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में आयोजित 10वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का दूसरा दिन बुधवार को बड़े उत्साह और रोमांच के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव द्वारा योगासन में प्रतिभाग कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने “करो योग, रहो निरोग” का संदेश दिया।

 

समारोह के प्रारंभ में समारोहक प्रोफेसर ललित मोहन पांडे ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। इसके बाद क्रीड़ा प्रभारी प्रोफेसर राजकुमार सिंह ने दिनभर होने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी साझा की।

 

 

बैडमिंटन में जमकर भिड़े खिलाड़ी

इंडोर गेम्स प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेबल टेनिस और योग प्रदर्शनी दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने रहे।

 

 

बालक वर्ग बैडमिंटन फाइनल —
राहुल गोस्वामी (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) ने राजेंद्र शर्मा (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) को हराकर गोल्ड मेडल जीता। राजेंद्र को सिल्वर मेडल मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- रकसिया नाले के तेज बहाव में बाइक बही, दोनों युवक सुरक्षित निकले, देखे वीडियो

 

 

बालिका वर्ग बैडमिंटन फाइनल —
मीनाक्षी बिष्ट (बी.एससी. पंचम सेमेस्टर) ने गीता (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता, जबकि गीता सिल्वर मेडल पर रहीं।

 

 

प्रधाध्यापक वर्ग में भी दिखा उत्साह

विद्यार्थियों के साथ ही महिला व पुरुष प्राध्यापक वर्ग में भी बैडमिंटन मुकाबले खेले गए।

 

• महिला प्राध्यापक वर्ग बैडमिंटन फाइनल —
डॉ. मंजू जोशी (वाणिज्य विभाग) ने रोमांचक मुकाबले में डॉ. सुनीता भंडारी (हिंदी विभाग) को हराकर गोल्ड मेडल जीता।

 

 

पुरुष प्राध्यापक वर्ग बैडमिंटन एकल
डॉ. वीरेंद्र सिंह दानू ने डॉ. जगत सिंह बिष्ट को पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ चली वन विभाग की जेसीबी, रिजर्व फॉरेस्ट में बनी सात मजारों को किया ध्वस्त, किसी को नहीं लगी भनक।

 

 

50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का मुकाबला —
प्रो. राजकुमार सिंह (जंतु विज्ञान विभाग) ने कड़े मुकाबले में डॉ. संजय कांडपाल (शिक्षाशास्त्र विभाग) को हराकर गोल्ड मेडल जीता।

 

टेबल टेनिस में कांटे का संघर्ष

पुरुष प्राध्यापक डबल्स टेबल टेनिस में
— डॉ. जगत बिष्ट एवं डॉ. प्रदीप कुमार की टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
— डॉ. वीरेंद्र सिंह दानू एवं डॉ. भारत सिंह डोबाल की टीम को सिल्वर मेडल मिला।
— ब्रॉन्ज मेडल डॉ. संजय कांडपाल एवं डॉ. अजीत सैनी की टीम के नाम रहा।

 

योग प्रदर्शनी ने जीता दिल

योग विभाग प्रभारी डॉ. नीता पांडे के निर्देशन में आयोजित योग प्रदर्शनी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र–छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, धनुरासन, हालासन, ताड़ासन, कपालभाति, अनुलोम–विलोम, भ्रामरी, तथा ओम एवं गायत्री मंत्र उच्चारण से कार्यक्रम में आध्यात्मिक और ऊर्जामय वातावरण बना।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूल संचालक और एक बच्चे की दर्दनाक मौत, देखे तस्वीरें।

 

चैंपियनशिप परिणामों की घोषणा

अंतिम चरण में चैंपियनशिप के परिणाम घोषित किए गए —

• छात्रा चैंपियन — खुशी आर्य (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) — 3 गोल्ड मेडल
• छात्र चैंपियन — हिमांशु उप्रेती (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) — 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल

 

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों के साथ राष्ट्रगान गाकर प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस अवसर पर प्रोफेसर अनीता सिंह, प्रोफेसर एलएम पांडे, प्रोफेसर चंद्रावती जोशी, डॉ. तारा भट्ट, डॉ. इंद्र मोहन पंत, डॉ. पप्पू सागर, डॉ. मनोज पंत, डॉ. भगवती तिवारी, डॉ. राजेंद्र सनवाल सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे।