उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ दरोगा को गोली मारकर फरार आरोपी ने देहरादून में खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

हरिद्वार में मुठभेड़ के दौरान दरोगा को गोली मारकर फरार हुआ बदमाश आखिरकार देहरादून में पुलिस से घिरने के बाद खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार गया। आरोपी की पहचान हरियाणा के वॉन्टेड अपराधी सुनील कपूर के रूप में हुई है।

 

 

मामला शनिवार का है जब हरिद्वार बस स्टैंड के पास हरियाणा पुलिस की टीम ने सुनील को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर उप निरीक्षक सुरेंद्र को पेट और हाथ में गोली मार दी और फरार हो गया। घायल दरोगा का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है और उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ बुलेट चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बिन्दुखत्ता निवासी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की बुलेट भी बरामद

 

 

फरार आरोपी की तलाश में हरियाणा, हरिद्वार और देहरादून पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने रिश्तेदार के घर लक्ष्मण चौक क्षेत्र में छिपा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सरकारी कर्मचारियों की संपत्ति खरीद-बिक्री पर सख्ती, पांच हजार से ऊपर लेनी होगी अनुमति – कर्मचारी संगठन ने जताया विरोध

 

 

इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने घर को घेर लिया और आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। लेकिन घिरा देख सुनील ने खुद पर ही गोली चला दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एक बार फिर डोली धरती, यहाँ महसूस किए भूकम्प के झटके, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई,

 

 

पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।