उत्तराखण्डकुमाऊं,

अखिल भारतीय किसान महासभा ने 18 सितंबर को आवारा गोवंश के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन को साकार रूप देने के लिए कसी कमर

लालकुआ न्यूज़– अखिल भारतीय किसान महासभा ने आवारा गोवंश से निजात पाने की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन और 18 सितम्बर को आवारा गोवंश को लालकुआं तहसील में बंद करने की रणनीति बनाने के लिए बैठक की।

 

इस दौरान अखिल भारतीय किसान महासभ के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण आज गोवंश की बेकद्री और जनता की खेती, जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। गायों की रक्षा के नाम पर भाजपा सरकार द्वारा लाए गए गोरक्षा कानून से गायों की रक्षा तो हो नही पाई। उल्टा गोवंश आवारा हो गया है, और भूखे प्यासे मरने पर मजबूर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ट्रैक पर गिरी बिजली, ट्रैकिंग के लिए गए दो युवक झुलसे, पढ़े पूरी खबर।

 

उन्होंने कहा कि गत 7 अगस्त को लालकुआं में धरने के माध्यम से शासन-प्रशासन को चेतावनी भी दी थी कि यदि 3 सप्ताह में आवारा गोवंश से निजात नहीं मिली तो आवारा गोवंश को तहसील में बांधने को बाध्य होना पड़ेगा। लेकिन 1 माह गुजर जाने के बावजूद शासन-प्रशासन के कान में जूं तक नही रेंगी हैं। जबकि 7 अगस्त के बाद लालकुआं तहसील के अंर्तगत ही सड़कों में आवारा गोवंश से टकराने से हुई दर्जनों दुर्घटनाओं में 2 नौजवान अपनी जान गवां बैठे हैं, और दर्जनों गम्भीर रूप से चोटिल हुए हैं। प्रशासन ने आवारा गोवंश को सड़को से तो अभी तक नही हटाया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ पर्यटकों की कार गिरी गहरी खाई में, बालिका की मौत, सात घायल।

 

बैठक में फैसला लिया गया कि गावं-गांव में बैठक आयोजित की जाएंगी और माइक प्रचार किया जाएगा। ताकि हजारों लोग आवारा गोवंश को लेकर लालकुआं तहसील में चलने के आंदोलन में शामिल हो सकें ।

यह भी पढ़ें 👉  1 अक्टूबर को समूचे देश की तरह कुमाऊं में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें खूब फोटो खिंचवाए, फेसबुक-इंस्टाग्राम पर भी अपलोड की, अब फिर वही हाल

 

बैठक में नैन सिंह कोरंगा, विमला रौथाण, पुष्कर दुबड़िया, निर्मला शाही, पार्वती देवी, दीपा देवी, कमल जोशी, ललित मटियाली, हरीश भंडारी, चन्द्रशेखर पाठक, आन सिंह, बची सिंह जग्गी, स्वरूप दानू, मदन धामी, नन्दाबल्लभ, आनन्द दानू, शेखर चन्द्र पाण्डे, बसंत बल्ल्भ, उत्तम सिंह, खुशाल सिंह, आदि मौजूद रहे।