उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,
उत्तराखंड में निकाय चुनाव 25 अक्टूबर तक सम्पन्न कराए जाएंगे, उत्तराखंड सरकार ने हाई कोर्ट में दिया जवाब
उत्तराखंड में निकाय चुनाव 25 अक्टूबर तक सम्पन्न कराए जाएंगे, यह जानकारी अपर सचिव शहरी विकास नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को उच्च न्यायालय में दी।
हाईकोर्ट की सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य सरकार से निकाय चुनाव के कार्यक्रम पर जानकारी मांगी थी।
तो वहीं अपर सचिव नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि इस माह के अंतिम हफ्ते या सितंबर के पहले हफ्ते में राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति हो जाएगी।
महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने न्यायाधीश को बताया कि लोकसभा इलेक्शन और मानसून के कारण राज्य सरकार निकाय चुनाव समय पर नहीं कर पाई। प्रशासन लोकसभा चुनाव और बाद में राहत कार्यों में व्यस्त था। राज्य सरकार ने 25 अक्टूबर तक निकाय चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली है।