यहाँ 14 साल के बालक ने की आत्महत्या, वजह जानकर हो जाएंगे आप हैरान, परिवार में मचा कोहराम
उधम सिंह नगर न्यूज़- रुद्रपुर के मच्छी मार्केट ट्रांजिट कैंप निवासी रूपचंद के 14 वर्षीय बालक ने घड़ी खरीदने के लिए रुपये न मिलने पर आत्महत्या कर ली। उसका शव घर में गमछे के सहारे लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के रिश्तेदार रामदयाल ने बताया कि मृतक के पिता रूपचंद निवासी मच्छी मार्केट ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर में भट्टे में मजूदरी करता है, उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं।
रूपचंद सुबह वह अपने काम पर चला गया था। घर में पत्नी और बच्चे थे। सुबह करीब 10 बजे उसका दूसरा बेटा विशाल कुमार (14 वर्ष) घड़ी खरीदने के लिए मां से रुपये मांगने की जिद करने लगा। मां ने शाम को पैसे देने की बात की लेकिन उसे उसी समय पैसे देने की जिद करने लगा। मां के मना करने पर वह कमरे के अंदर चला गया और कमरे की कुंडी लगा कर खुद को कमरे में बंद कर लिया। कुछ देर बाद मां ने दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं खुला। मां और उसके भाई-बहनों ने कमरे में बने झरोखे से देखा तो उसका शव कमरे में गमछे के सहारे छत से लटक रहा था। आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ा और बालक को रुद्रपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि बालक को शाम को अटरिया मन्दिर में चल रहे मेले में जाना था और वह घड़ी खरीदने के लिए रुपये की मांग कर रहा था। प्रभारी सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बालक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। उसका बरेली में इलाज चल रहा था।