उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के जिलाध्यक्ष ने गठित की जंबो कार्यकारिणी।

लालकुआं न्यूज़- ऑल इंडिया फेयर फ्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन अधिकारी ने अपनी जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए कई पदाधिकारी नियुक्त किए हैं, जिनसे संगठन के हित में कार्य करने का आह्वान किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- गौला नदी से खनन सामग्री ला रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बिन्दुखत्ता निवासी युवक को मेरी टक्कर, गंभीर हालत में हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती


जिलाध्यक्ष मोहन अधिकारी ने नव गठित कार्यकारिणी में बलवंत सिंह दानू संरक्षक नियुक्त किये, उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद तिवारी, सुधीर जंगी, दीपचंद्र सांगुड़ी, तरन्नुम, बीना दरम्वाल, महामंत्री पद पर अफसर परवेज और हेमंत रुवाली, सचिव पद पर पान सिंह बिष्ट, उमाशंकर पनेरु, प्रमोद कुमार और गणेश नेगी, संगठन सचिव रीना आर्य, विशन दत्त पंतोला, कोषाध्यक्ष रेनू देवी और मीडिया प्रभारी देवेंद्र जोशी नियुक्त किए गए हैं। नवनियुक्त पदाधिकारियों से आवाहन किया गया है कि वह संगठन के हित में कार्य करते हुए राशन विक्रेताओं की मदद को सदैव तत्पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पूर्व सीएम की बेटी से फिल्म में निवेश और रोल दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी, मुकदमा दर्ज