लालकुआँ- सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती की पहल से नगर की पेयजल समस्या का समाधान, धरना-प्रदर्शन हुआ समाप्त


लालकुआं न्यूज़- नगर में लगातार बने हुए पेयजल संकट को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था। इसी समस्या को लेकर सभासदों और व्यापारी नेताओं ने जल संस्थान कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू किया। आरोप लगाया गया कि अमृत योजना के तहत पिछले एक वर्ष से सड़कें खोदकर अधूरी छोड़ दी गई हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। हाल ही में जेसीबी से खुदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी मरम्मत अब तक नहीं की गई।
धरना-प्रदर्शन की सूचना पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती मौके पर पहुंचे। उन्होंने पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का शीघ्र समाधान करने का अनुरोध किया। खाती के हस्तक्षेप के बाद सुबह 8 बजे से ही जल संस्थान के अधिकारी और कर्मचारी पाइपलाइन की मरम्मत कार्य में जुट गए। देर शाम तक नगर की पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी गई।
लगभग दो घंटे चले धरना-प्रदर्शन को तब समाप्त किया गया जब अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि पाइपलाइन का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
इस मौके पर सभासद धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, नेहा, योगेश उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि गोविंद राणा, भाजपा नेता दीवान बिष्ट, कुंदन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे और सहयोग प्रदान किया।
धरना-प्रदर्शन में भुवन पांडे, नरेश चौधरी, विक्की रजवार, मनोज दिवाकर, सईद सिद्दीकी, विशाल कुमार सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व स्थानीय लोग शामिल रहे। अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

