उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं- ताबड़तोड़ सड़क हादसों से दहला लालकुआं, फिर एक ही स्थान पर हुई दुर्घटना में बाइक सवार ट्रक से टकराकर हुआ गंभीर रूप से घायल

लालकुआं न्यूज़- साप्ताहिक हाट बाजार के सामने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर चुके 16 टायरा ट्रक के पीछे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक के अचानक घुस जाने से उक्त युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे 108 सेवा द्वारा डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा गया है, उसकी हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक और लगा झटका, पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे साप्ताहिक हाट बाजार प्रांगण के सामने हाईवे के किनारे खड़े अनियंत्रित 16 टायरा ट्रक के पीछे हल्द्वानी की ओर से आई तेज रफ्तार बाइक अचानक घुस गई, बाइक में सवार युवक अत्यधिक चोट लग जाने के चलते गंभीर रूप से जख्मी हो गया, मौके पर ही मौजूद कोतवाली पुलिस ने अभिलंब 108 एंबुलेंस मंगा कर घायल युवक को डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

 

उक्त मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, तथा घायल युवक की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।