उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

विक्रेताओं के मानदेय और दालों में लाभांश वृद्धि के लिए मंत्री सचिव और मुख्यमंत्री से की जा रही है बातचीत।

लालकुआं न्यूज़- ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के सदस्यों की बैठक में सरकार से राशन विक्रेताओं को मानदेय देने, विक्रेताओं के लाभांश के बिलो का त्वरित भुगतान कराने, दाल व एसएफवाई के राशन का कमीशन बढ़ाने की जबरदस्त मांग की गयी।


नगर के एनडी तिवारी बारातघर में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के सदस्यों की बैठक में क्षेत्र के राशन विक्रेताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि राशन विक्रेताओं को आंगनबाड़ी और आशाओं की तरह मानदेय दिया जाना चाहिए, उन्होंने विक्रेताओं के लाभांश के बिलो का त्वरित भुगतान कराने, दाल व एसएफवाई के राशन का कमीशन बढ़ाने की बात कही, जिसपर यूनियन के प्रदेश रेवाधर बृजवासी ने कहा कि राशन विक्रेताओं को मानदेय दिलाने के लिए संगठन प्रयासरत हैं, और यह मुद्दा उनकी प्राथमिकता में है, साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री व खाद्य सचिव से मांग की कि कोरोना काल में राशन विक्रेताओं ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए राशन वितरण का कार्य किया मगर अभी तक विक्रेताओं के लाभांश के बिलों का पूर्ण भुगतान नहीं किया गया जिसे जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-(गजब) यहाँ इस अधिकारी ने सुलभ शौचालय को ही बना दिया कमरा, फिर लगा दिया किराए पर, कुमाऊं कमिश्नर ने पकड़ा।

और साथ ही साथ एसएफवाई के राशन में 50 रूपये प्रति कुंटल लाभांश को बढ़ाकर एनएफएसए के बराबर करने व दाल में मिल रहे 50 पैसे प्रति किलो का लाभांश जो की 1% मुनाफे से भी कम है को बढ़ाकर 8 से 10% करना चाहिए, जिस की लड़ाई वह बदस्तूर जारी रखेंगे, इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी, प्रदेश प्रवक्ता कविराज सिंह धामी, जिला अध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी व लालकुआं के अध्यक्ष राम सिंह पपोला का फूल मालाओं से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ खेत की रखवाली कर रहे किसान को हाथी ने पटक पटककर मार डाला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा


कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता कविराज सिंह धामी ने किया, इस दौरान यूनियन के संरक्षक बलवंत सिंह दानू, बिशन सिंह जग्गी, हरीश चंद्र जोशी, दिनेश चंद्र जोशी, किशन सिंह मेहता, मोहन सिंह नयाल, समीरूद्दीन, देवेंद्र चंद्र जोशी, प्रमोद नाथ गोस्वामी, एसएल कोरी, अभिषेक कोहली, विमला देवी, लक्ष्मी शंकर मिश्रा, गोपाल दत्त दुम्का, राकेश बत्रा, अजय कन्याल, दमयंती नैनवाल, कृष्ण कुमार, पान सिंह बिष्ट, नीमा जोशी, मोहन सिंह बिष्ट, हर सिंह बिष्ट, लक्ष्मण धपोला, मुकेश गुप्ता, कुंदन शर्मा सहित कई डीलर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) शिक्षा महकमे में हुए बम्पर तबादले, देखिये लिस्ट।