उत्तराखण्डकुमाऊं,

भारतीय वायुसेना में तैनात शांतिपुरी निवासी जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हुई मौत, सैन्य सम्मान के साथ चित्रशिला घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

वायुसेना में सार्जेंट के पद पर चेन्नई में तैनात सुरेश की मंगलवार को ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई। पिता के निधन के बाद सुरेश पर बूढ़ी मां, पत्नी और दो बच्चों की पूरी जिम्मेदारी थी, उनके निधन से परिवार में शोक का माहौल है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ कोहरे के चलते दो बसों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, कई यात्री गंभीर घायल, पढ़े पूरी खबर…

पंतनगर क्षेत्र के शांतिपुरी निवासी भारतीय वायुसेना के जवान सुरेश जोशी उम्र 38 वर्ष चिंतामणि जोशी के पुत्र थे, उनका गुरुवार शाम को रानीबाग के चित्रशिला घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सुरेश भारतीय वायुसेना में सार्जेंट के पद पर चेन्नई में तैनात थे और मंगलवार को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। सुरेश जोशी के निधन से उनकी पत्नी प्रीती जोशी और मां सीता देवी गहरे सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में स्क्वाड्रन लीडर ने विद्यार्थियों को दी वायुसेना में करियर संबंधी जानकारी

 

उन्होंने कहा कि सुरेश परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। केवल 38 वर्ष की उम्र में उनके चले जाने से अब बूढ़ी सास और दो बच्चों की जिम्मेदारी प्रीती के कंधों पर आ गई है। परिवार में अचानक आए इस दुखद अवसर से सभी सदस्य आहत हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार, अलग-अलग मामलों में 6 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार