हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण की मुक्तेश्वर में त्रिशूल ऑर्चर्ड रिजॉर्ट में हुई शुरुआत।
मुक्तेश्वर न्यूज़- पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय हेरिटेज टूरिज्म गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम मुक्तेश्वर के त्रिशूल ऑर्चिट रिजॉर्ट में शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस संस्था द्वारा पूर्व में 190 बच्चों को ट्रेनिंग दे दी गई है। वर्तमान में रुड़की में 30 और मुक्तेश्वर में 30 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वर्तमान में मुक्तेश्वर में चल रही प्रशिक्षण का उद्घाटन मुक्तेश्वर के श्री हरेंद्र सिंह बिष्ट जी जो कि पूर्व में एक्स डायरेक्टर उत्तराखंड गवर्मेंट रह चूके हैं। उन्होंने छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए अपने देश एवम विदेशों कि यात्रा का अनुभव छात्र छात्राओं को बताया।
वही कार्यक्रम में उत्तराखंड पर्यटन विभाग की अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी रही। उन्होंने हेरिटेज टूरिज्म एवं गाइड की भूमिका पर विचार व्यक्त कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण अवधि में छात्र-छात्राओं को लोकल हैरिटेज एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आस-पास की कुछ जगहों पर भ्रमण कराया जायेगा तथा संगोष्ठी का आयोजन कर प्रशिक्षित कराया जाएगा।
इस दौरान संयोजक विजय तिवारी(वेप टेक्नोलॉजी) एवं ट्रेनर श्री कृष्णचंद्र उपस्थित हैं।