प्रेमी ने बम लगाकर उड़ाया प्रेमिका का मुंह, लाश देखकर कांप उठे लोग


कर्नाटक के मैसूर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 20 वर्षीय विवाहित महिला की उसके ही प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेमी ने महिला के मुंह में विस्फोटक डालकर धमाका कर दिया, जिससे उसका चेहरा पूरी तरह चिथड़े-चिथड़े हो गया। सोमवार सुबह महिला का शव एक लॉज के कमरे में मिला तो देखने वालों के होश उड़ गए।
प्रेमी के साथ लॉज में ठहरी थी महिला
पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान रक्षिता के रूप में हुई है, जो मैसूर जिले के हुनसूर तालुक के गेरासनहल्ली गांव की रहने वाली थी। वह रविवार को अपने रिश्तेदार और प्रेमी सिद्धाराजू के साथ भेर्या गांव के एक लॉज में ठहरी थी। सुबह रक्षिता का शव बिस्तर पर खून से लथपथ पाया गया।
दिहाड़ी मजदूर से शादी, रिश्तेदार संग अवैध संबंध
रक्षिता की शादी केरल के एक दिहाड़ी मजदूर से हुई थी। हालांकि, उसके रिश्तेदार सिद्धाराजू के साथ अवैध संबंध थे। बताया जा रहा है कि लॉज में ठहरने के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी बीच आरोपी ने महिला के मुंह में ज्वलनशील पदार्थ भर दिया और खदानों में इस्तेमाल होने वाले जिलेटिन स्टिक के ट्रिगर से विस्फोट कर दिया। धमाके में महिला का चेहरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मोबाइल फोन विस्फोट बताकर बचने की कोशिश
हत्या के बाद सिद्धाराजू ने लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। उसने दावा किया कि महिला की मौत मोबाइल फोन फटने से हुई है। लेकिन जब वह वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस जांच जारी
मामले की सूचना मिलते ही सालिग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

