उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नवनिर्मित राजकीय चिकित्सालय हल्दूचौड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सेंचुरी प्रबंधन द्वारा कम्यूटेड रेडियोग्राफी सिस्टम किया प्रदान, ग्रामीणों ने मिल प्रबंधन का जताया आभार…

लालकुआं न्यूज़– यहाँ सेंचुरी पेपर मिल द्वारा नव निर्मित राजकीय चिकित्सालय हल्दूचौड़ में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए एक कम्यूटेड रेडियोग्राफी सिस्टम प्रदान किया है, जिसपर ग्रामीणों ने मिल प्रबंधन का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली से चोरी की गई कार को अल्मोड़ा बेचने जा रहे चोरों से किया बरामद

मंगलवार को सेंचुरी पेपर मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्र द्वारा क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए उप मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल डा0 एनसी तिवारी को नवनिर्मित राजकीय चिकित्सालय हल्दूचौड़ के लिए एक कम्यूटेड रेडियोग्राफी सिस्टम प्रदान किया। इस सिस्टम से क्षेत्र की जनता को चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। सेंचुरी पेपर मिल की इस पहल पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रवासियों ने मिल प्रबंधन का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में एक हजार परिवारों पर आजीविका का संकट, पर्वतीय क्षेत्र में सड़क किनारे बनी दुकानों का मामला।

इस मौके पर चिकित्सा विभाग के मदन सिंह महरा, हरिश चन्द्र फुलोरिया, प्रताप सिंह बिष्ट, सूरज सिंह धामी, देवेंद्र बिष्ट, केआर आर्या एवम् सेंचुरी मिल से भरत पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जंगल में मिला युवक का खून से लथपथ शव, पुलिस जांच में जुटी