उत्तराखण्डकुमाऊं,

बिंदुखत्ता में विद्युत लाइन ठीक करते वक्त करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

  • बिंदुखत्ता में विद्युत लाइन ठीक करते वक्त करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

लालकुआं न्यूज़- विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद लाइन में फॉल्ट ढूंढने के दौरान अचानक लाइन में करंट प्रवाह हो जाने के चलते बिंदुखत्ता निवासी युवा लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई, युवक की मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 6 बजे विद्युत आपूर्ति ठप्प होने पर बिंदुखत्ता क्षेत्र का विद्युत लाइनमैन सुनील सिंह दानू हाटाग्राम क्षेत्र में फाल्ट ढूंढ रहा था, तभी अचानक विद्युत लाइन में करंट का प्रवाह हो जाने के चलते सुनील को करंट लगने के चलते वह विद्युत पोल से नीचे गिर गया। जिससे वह मूर्छित हो गया, आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना लालकुआं विद्युत सब स्टेशन में दी, तथा तुरंत ही सुनील को डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: इन कर्मचारियों के अनिवार्य सेवा निवृत्ति के लिए आया आदेश

 

 

28 वर्षीय सुनील बिंदुखत्ता क्षेत्र के तिवारीनगर चित्रकूट क्षेत्र का निवासी था, विद्युत विभाग में लाइनमैन था, उसके दो बच्चे जिनमें 4 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ और तीन वर्षीय पुत्री निहारिका हैं, जबकि पत्नी मंजू देवी, पिता कुंवर सिंह दानू, माता कमला देवी और बड़ा भाई करन दानू जोकि फास्ट फूड की दुकान चलाता है, का घटना की सूचना मिलते ही रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर- पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने 1600 नशीले इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को मय ऑल्टो कार सहित किया गिरफ्तार

 

विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता इंतजार अली का कहना है कि संभवत लाइन में बैक करंट आने के चलते यह घटना हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (बड़ी खबर) रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी पड़े पूरी खबर… कहा का है मामला

 

वहीं एसडीओ संजय प्रसाद ने बताया कि सुनील ने लाइट जाने पर घटना की सूचना के बाद ब्रेकडाउन लिया था इसी दौरान यह घटना घटित हो गई। उन्होंने बताया कि वह डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हैं। उन्होंने उक्त घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया।