अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डमनोरंजनहल्द्वानी

पंखुड़ियाँ सीजन-12, एकल नृत्य में यज़दान व दीपांशी जोशी प्रथम रहे।

पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में श्रीरामलीला मैदान में आयोजित पंखुड़ियाँ सीजन-12 के उत्तराखंड बेस्ट डांसर के एकल नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में दीपांशी जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर वर्ग में यज़दान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान एकल नृत्य के सीनियर व जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रतिभा का जलवा बिखेरा। यहां नृत्य के प्रतिभागियों ने बॉलीवुड, अरबन, कॉन्टेमरी, फ्री स्टाइल, सेमी क्लासिकल, पंजाबी व उत्तराखंडी नृत्य किया तथा सिंगिंग में बॉलीवुड व उत्तराखंडी प्रस्तुति दी। इस दौरान मुख्य अतिथि स्वामी सोमेश्वर यति महाराज व पूर्व विधायक नवीन दुम्का व अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है, बस उन्हें उचित मंच मिलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपने हुनर से अपना नाम व सम्मान बना सकते है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा संस्कृति को छोड़कर सर्जनात्मक कार्यो में मन लगाना होगा, तभी उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। प्रतियोगिता के निर्णायक स्काई गंगवार, राहुल रियांश व मेडी पंत थे।संचालन-रिम्पी बिष्ट, सुमित बिष्ट, नवनीत चौहान, चंद्रा नेगी, मुस्कान बिष्ट, नेहा बिष्ट, आयुषी तिवारी, मेघा त्रिपाठी व पंकज गोस्वामी ने किया। यहां संस्था उपाध्यक्ष योगेश बुधलाकोटी ने बताया कि क्षेत्र के सांस्कृतिक व सामाजिक विकास के लिए कराए जा रहे कार्यक्रम के दूसरे दिल कल मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ, उत्तराखंड बेस्ट डांसर व वॉइस ऑफ उत्तराखंड का ग्रांड फिनाले होगा। यहां कार्यक्रम संरक्षक प्रमोद बमेटा, राजेन्द्र सिंह अधिकारी, कौस्तुभ चंदोला, हरेन्द्र असगोला, पवन पाठक, प्रियंका गोस्वामी, डॉली अग्रवाल, गंगा राणा, मनीष गोस्वामी, राजेन्द्र प्रसाद, प्रकाश तिवारी, उपस्तिथ रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दर्दनाक सड़क हादसा, कार ने ई-रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे, गर्भवती महिला सहित चार लोगों की मौत, कई घायल