उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- नन्दा गौरा योजना’ में आवेदन की प्रक्रिया शुरू, पात्र अभिभावक व बालिकाएं पोर्टल www.nandagaurauk.in पर करें आवेदन

उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित ‘नन्दा गौरा योजना’ के तहत पात्र लाभार्थियों एवं बालिकाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत पात्र अभिभावकों एवं बालिकाओं से ऑनलाइन पोर्टल www.nandagaurauk.in के माध्यम से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं।

 

 

नवजात बालिकाओं के लिए:

वित्तीय वर्ष 2025-26 में जन्म लेने वाली बालिकाओं के अभिभावक जन्म के छह माह के भीतर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु यह आवश्यक है कि आवेदन जन्म के छह महीने के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाए। इस हेतु पोर्टल निरंतर खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद् भागवत् पुराण के श्रवण से मनुष्य के सभी कष्ट व्याधियां और संकोच समाप्त हो जाते हैं- पंडित दुर्गा दत्त त्रिपाठी

 

कक्षा 12वीं उत्तीर्ण बालिकाओं के लिए:

वित्तीय वर्ष 2025-26 में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाएं जो किसी राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक या कम से कम एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले चुकी हैं, वे भी इस योजना का लाभ उठाने हेतु 30 नवम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- विजलेंस की टीम ने इस तहसील के पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, पूछताछ जारी

 

 

आवेदन से पहले पढ़ें दिशा-निर्देश:

सरकार ने स्पष्ट किया है कि “नन्दा गौरा योजना” के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए निर्धारित अर्हताओं एवं अन्य दिशा-निर्देशों को जानना अनिवार्य है। इससे संबंधित सभी शासनादेश एवं अद्यतन दिशा-निर्देश www.nandagaurauk.in पोर्टल और विभागीय वेबसाइट www.wecd.uk.gov.in पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- यहाँ छात्र की हॉस्टल में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी।

 

 

अतः सभी अभिभावकों एवं पात्र बालिकाओं से अनुरोध किया गया है कि वे आवेदन करने से पहले इन दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करें।

 

संपर्क या जानकारी के लिए:
👉 वेबसाइट: www.nandagaurauk.in
👉 विभागीय वेबसाइट: www.wecd.uk.gov.in