उत्तराखण्डकुमाऊं,
हल्द्वानी- मंडी परिषद के अध्यक्ष का छापा, ड्यूटी से गायब मिले डीजीएम, दो कर्मचारियाें का रोका वेतन

हल्द्वानी न्यूज़– मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने बुधवार को उप महाप्रबंधक (तकनीकी निर्माण खंड) के कार्यालय और मंडी समिति स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उप महाप्रबंधक (डीजीएम) एएस बृजवाल समेत एक अन्य कर्मचारी दफ्तर से अनुपस्थित मिला। अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए दोनों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
महाप्रबंधक (प्रशासन) निर्मला बिष्ट के साथ निरीक्षण पर पहुंचे अध्यक्ष डब्बू ने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में ड्यूटी से नदारद रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। मंडी समिति के निरीक्षण के दौरान उन्हें कई वाहन ओवरलोडेड नजर आए, जिस पर उन्होंने ऐसे सभी वाहनों का चालान करने के निर्देश दिए।
कहा कि जो वाहन मंडी परिसर के भीतर से गुजरेंगे, उन्हें रसीद दिखानी होगी। अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रकार की टैक्स चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वह ईमानदारी से राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए टैक्स जमा करें। क्योंकि टैक्स की धनराशि से ही किसानों और मंडी के जुड़े हुए वर्गों का विकास हो सकेगा।
इसका फायदा उत्तराखंड के दूरदराज में स्थित किसानों को भी मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि भविष्य में यदि बगैर टैक्स दिया माल पकड़ा गया तो अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को हर रोज टैक्स चोरी मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
