शहीद सम्मान यात्रा में उठाई गई लालकुआं के वीर सपूत धर्मेंद्र गंगवार के घर की पवित्र मिट्टी

लालकुआं न्यूज़– सैनिक कल्याण निदेशालय देहरादून द्वारा आयोजित शहीद सम्मान यात्रा के अंतर्गत मंगलवार को लालकुआं के वीर शहीद नायब सूबेदार धर्मेंद्र गंगवार के घर से सोल्जर बोर्ड के अधिकारियों, पूर्व सैनिकों एवं गणमान्य लोगों ने पवित्र मिट्टी उठाकर सैन्य धाम देहरादून के लिए रवाना की।
अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने कहा कि शहीद धर्मेंद्र गंगवार की शहादत सदैव याद रखी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भूमि उपलब्ध होते ही उनकी मूर्ति लालकुआं में विधायक निधि से स्थापित की जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा कि शहीदों के घरों से मिट्टी एकत्र करने का कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने शहीद परिवार को नगर पंचायत की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
इस दौरान शहीद की वीरांगना मीरा गंगवार ने कहा कि वह पिछले एक वर्ष से राज्य सरकार से नौकरी की मांग कर रही हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
शहीद धर्मेंद्र गंगवार के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत नगर में उनके घर की मिट्टी के कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो स्थानीय तहसील के सामने से होते हुए हल्द्वानी की ओर रवाना हुई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल रमेश सिंह अधिकारी ने बताया कि यह मिट्टी सैन्य धाम, देहरादून भेजी जाएगी।
इस अवसर पर शहीद के पिता रामपाल गंगवार, मां सुशीला गंगवार, पुत्र युग गंगवार एवं आर्यन गंगवार के साथ ही कर्नल रमेश सिंह अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी दर्शन पंत, सूबेदार महेश तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा, पूर्व सैनिक संगठन से प्रकाश मिश्रा, कैलाश चंद्र,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, इंद्र सिंह पनेरी, सुंदर सिंह खनका, हवलदार उम्मेद सिंह, चंचल सिंह कोरंगा, कैप्टन प्रताप सिंह बिष्ट, दलबीर सिंह कफोला, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, सभासद धन सिंह बिष्ट, भुवन पांडे सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

