उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइमनैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

नशे के कारोबार में लिप्त महिला का दुःसाहस दूसरी बार जाएगी जेल

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी पुलिस ने एक ऐसी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है जो नशे के कारोबार करने के आरोप में पूर्व भी जेल जा चुकी है चौकी आम्रपाली थाना मुखानी पुलिस टीम ने 295 ग्राम अवैध चरस के साथ महिला को गिरफ्तार किया है जो दुकान की आड़ में नशे का कारोबार करती थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के द्वारा नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखानी थाना अध्यक्ष रमेश बोरा तथा ए0एन0टी0एफ0 की पुलिस टीम ने शुक्रवार को चैकिंग के दौरान एक महिला के कब्जे से 295 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ युवक का अपहरण कर बेलबाबा के जंगल में हाथ-पैर बांध कर फेंका

पुलिस के अनुसार लामाचौड़ चौराहे से कालाढूंगी रोड पर ग्राम नाथूपुर पाडली में सड़क के किनारे स्थित छोटी सी दुकान के पास से अभियुक्ता सुनीता देवी पत्नी चन्द्र प्रकाश निवासी ग्राम नाथूपुर पाडली पोस्ट लामाचौड़ थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 55 वर्ष के कब्जे से 295 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर महिला का चालान कर दिया पुलिस ने जब उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की तो उसके ऊपर पहले से ही दो अन्य मामले दर्ज पाए गए। छापामार दल में उप निरीक्षक अनिल कुमार चौकी आम्रपाली कांस्टेबल कुंदन सिंह. अशोक सिंह एसओजी दिनेश नगरकोटी. तथा महिला कांस्टेबल बीना सती आदि थे।