उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड ( दुखद खबर) टिहरी में हुआ दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, चालक सहित चार महिलाओं की दर्दनाक मौत, पढ़े पूरी खबर।

टिहरी न्यूज़- उत्तराखंड राज्य के टिहरी जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। यहाँ शुक्रवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। उक्त कार में होल्टा निवासी चार महिला व एक पुरुष सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में पांचों लोगो की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) सीएम धामी बोले देवभूमि को 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने का लक्ष्य, इस अभियान को सबको मिलकर सफल बनाना है

राहगीरों ने आनन फानन में इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 को मौके के लिए रवाना की और रेस्क्यू शुरू कराया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए की सौगात, DA पर लगी मुख्यमंत्री की मुहर, जिओ जारी

इनकी हुई मौत

  • गबर सिंह (63 ) पुत्र थेपड सिंह।
  • बबली देवी (59) पत्नी गबर सिंह।
  • तुलसी देवी (65) पत्नी भगवान सिंह।
  • सोना देवी ( 55) पत्नी सरोप सिंह। 
  • उर्मिला देवी (50 ) पत्नी राय सिंह।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज के छात्रसंघ नेताओं की गुंडागर्दी, डॉक्‍टर के केबिन में घुसकर की लूट, MBPG छात्रसंघ अध्यक्ष सहित इन पर हुआ मुकदमा दर्ज