उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्‍तराखंड के युवा अब बनाना सीखेंगे गाड़िया और मिलेगा पैसा भी, समाज कल्याण विभाग जल्‍द करेगा टाटा मोटर्स के साथ करार

  • सिडकुल की टाटा मोटर्स कंपनी के साथ समाज कल्याण विभाग का जल्द होगा एमओयू
  • प्रशिक्षण के दौरान दिया जाएगा स्टाइपेंड

हल्द्वानी न्यूज़- समाज कल्याण विभाग के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थी सिडकुल की कंपनियों में गाड़ियां बनाने के साथ ही आठ हजार रुपये भी कमा सकेंगे। इसके लिए समाज कल्याण विभाग का टाटा मोटर्स कंपनी के साथ जल्द करार होने वाला है। जिसके बाद आईटीआई में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को स्टाईपेंड के तौर पर प्रशिक्षण के दौरान रुपये भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) कैबिनेट की बैठक में लिए गए एक-एक निर्णय पढ़िए विस्तार से....

 

 

समाज कल्याण विभाग के नैनीताल स्थित से पाईनस, रामनगर स्थित मालधनचौड़ व बागेश्वर जिले में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के विद्यार्थियों गाड़ियां बनाना भी सीखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (छात्रसंघ चुनाव अपडेट)-प्रदेश में इस तारीख को होंगे छात्र संघ चुनाव, जानने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

इसके लिए समाज कल्याण विभाग का जल्द टाटा मोटर्स के साथ एमओयू होने वाला है। जिसके बाद विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान आठ हजार रुपये स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। साथ ही कंपनी में रोजगार का भी अवसर मिलेगा।

 

समाज कल्याण निदेशक आशीष भटगांई ने बताया कि मैकेनिक मोटर व्हीकल के ट्रेड में प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को गाड़ियां बनाना सीखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ दो युवकों की नदी में डूबने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

बताया की टाटा मोटर्स कंपनी में छोटे वाहनों के साथ ही बड़े वाहन भी बनाए जाते हैं। प्रशिक्षण के दौरान आइटीआइ के छात्रों को आठ हजार रुपये भी दिए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही टाटा मोटर्स के साथ एमओयू भी होने जा रहा है।