उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

क्रिसमिस- न्यू ईयर में सूखी सर्दी से मिलेगी राहत, मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर आया बड़ा अपडेट

उत्तराखंड में सूखी सर्दी से लोग बेहाल हो रहे हैं। उत्तराखंड के 11 जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं पर पाला पड़ने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 23 एवं 24 दिसंबर को हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा, बारिश के ज्यादा आसार नहीं बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) अब स्कूल में गैर हाजिर रहने पर मोबाइल फोन में आएगा SMS

23, 24 दिसंबर को तीन हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। शुक्रवार को दून में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 23.4 डिग्री, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की वारंटियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही, कालाढूंगी पुलिस ने 4 और लालकुआ पुलिस ने 1 कुल 5 वारंटियों को किया गिरफ्तार

मौसम ने बदली करवट, एक डिग्री लुढ़का पारा

हल्द्वानी में मौसम ने रविवार को एकाएक करवट बदल ली है। हल्के बादलों के बीच ठंड में भी इजाफा हो गया है। न्यूनतम पारा एक डिग्री 24 घंटे में लुढ़क गया है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री था। इसके अलावा अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम बदलने के बाद ठंड बढ़ गई है। रात को पड़ रहे पाले के कारण भी तापमान काफी लुढ़क रहा है। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को 75 प्रतिशत तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- IAS ललित मोहन रयाल को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार