उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड के इन पहाड़ी इलाकों में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, कई जिलों में बारिश के आसार

तीन दिन से बदले मौसम का सिलसिला पहाड़ों में रविवार को भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां दादी के साथ आंगन में बैठी 2 साल की मासूम को उठा ले गया गुलदार, महिलाओं ने किया हल्ला तो शव छोड़कर भागा गुलदार

 

 

आने वाले दिनों की बात करें तो 14 अप्रैल को प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। जबकि, 15-16 अप्रैल को एक बार फिर कुछ जिलों में कहीं-कहीं मौसम बदलने के आसार हैं।

 

केदारनाथ में एक फीट नई बर्फ जमी

केदारनाथ में बीते दिन लगातार बर्फबारी होने से लगभग एक फीट तक नई बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण फिर से ठप हो गए हैं। खराब मौसम के कारण केदारनाथ में तापमान में भी गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है।
दूसरी तरफ पैदल मार्ग पर भी नई बर्फ जमने से फिसलन का खतरा बढ़ गया है। इधर, निचले इलाकों बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।