उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- नशे में ड्यूटी कर रहे दो पुलिसकर्मियों समेत चार पर गिरी गाज, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने की ये कार्यवाही।

हरिद्वार न्यूज़: उत्तराखंड राज्य में चल रहे कांवड़ मेले के दौरान ड्यूटी में लापरवाही करने पर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वही दो पुलिसकर्मी शराब पीकर ड्यूटी कर रहे थे। जबकि दो लगातार ड्यूटी से नदारद चल रहे थे।

वही कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने एसएसपी अजय सिंह की रिपोर्ट पर चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सड़क किनारे मिली हल्द्वानी से लापता युवती की लाश, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप।

कांवड़ मेले में पुलिस से जुड़ी व्यवस्थाओं के निरीक्षण पर आए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने हरकी पौड़ी सहित मुख्य जगहों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। एसएसपी अजय सिंह को आवश्यक जानकारी दी और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों की कारगुजारी से एडीजी को अवगत कराया। जिस पर एडीजी ने इन सभी चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - (अच्छी खबर) रेलवे प्रशासन द्वारा लालकुआं से अमृतसर एक्सप्रेस के संचालन का TIME- TABLE हुआ निर्धारित, पढ़े खबर

वही सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में आरटीसी देहरादून में तैनात हेड कांस्टेबल योगेश कुमार और देहरादून में ही तैनात अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, पिथौरागढ़ से ड्यूटी पर आए कांस्टेबल भुवन पांडे और हरिद्वार में ही तैनात कांस्टेबल प्रवेश चौहान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - यहाँ घूस लेने के मामले में इस विभाग का अधिकारी हुआ सस्पेंड, पढ़े पूरी खबर

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल योगेश कुमार और अपर उप निरीक्षक प्रवेश कुमार लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। जबकि भुवन पांडे और प्रवेश चौहान शराब पीकर ड्यूटी करते पाए गए थे।

वही एसएसपी ने बताया कि अन्य सभी पुलिसकर्मियों को भी अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।