उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ में OBC महिला सीट पर ये है दावेदार

लालकुआं न्यूज़- स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण की अधिसूचना जारी हो जाने के बाद लालकुआं सीट पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित हो गई है। जिसके लिए अब तक विभिन्न राजनीतिक दल एवं निर्दलीय महिला प्रत्याशी मैदान में आ चुकी है, जिनका चुनाव लड़ना अब तक तय माना जा रहा है।

 

उत्तराखंड सरकार द्वारा जैसे ही आरक्षण की अधिसूचना जारी की, वैसे ही सामान्य दावेदारों के चेहरों की रौनक उड़ गई, तो पिछड़ी जाति के दावेदारों में चमक लौट आई है, पिछड़ी जाति के अध्यक्ष पद के महिला दावेदारों में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमनाथ पंडित की पत्नी जो कि कई बार लालकुआं नगर पंचायत कीसभासद रह चुकी है, तथा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं, 48 वर्षीय राजलक्ष्मी पंडित जो कि मायके से जनपद सिवान बिहार की निवासी है, और हाईस्कूल पास है, तथा वर्तमान में लंबे समय से वार्ड नंबर एक लालकुआं में निवास कर रही है ने भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिलने पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश यादव की धर्मपत्नी फूलपति यादव उम्र 48 वर्ष जो कि हाईस्कूल पास है, तथा मायके से देवरिया उत्तर प्रदेश की निवासी हैं, और वर्तमान में वार्ड नंबर 6 लालकुआं में निवास कर रही है, ने कांग्रेस का टिकट मिलने पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - गर्भवती महिलाओं व बच्चों के पौष्टिक आहार के रूप में सड़े अंडे भेजे जाने से मजा हड़कंप, जानिए किस जनपद के क्षेत्र का है मामला पड़े पूरी खबर

 

इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश यादव की धर्मपत्नी फूलपति यादव उम्र 48 वर्ष जो कि हाईस्कूल पास है, तथा मायके से देवरिया उत्तर प्रदेश की निवासी हैं, और वर्तमान में वार्ड नंबर 6 लालकुआं में निवास कर रही है, ने कांग्रेस का टिकट मिलने पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) यहाँ 10 वर्ष की मासूम से युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी युवक फरार।

 

इधर वार्ड नंबर 5 सुभाष नगर निवासी होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य रितु चौधरी उम्र 49 वर्ष जो कि बीए-बीएड है, तथा मायके से बदायूं की निवासी है, ने लालकुआं नगर पंचायत सीट में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी का ऐलान किया है, रितु चौधरी स्वर्गीय वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी चंदन सिंह की पुत्र वधू है, तथा उनके पति अजय चौधरी भी लालकुआं क्षेत्र के समाजसेवी है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर- यहां अतिक्रमण कर बैठे ग्रामीणों हो दी गई एक दिन की मोहलत हुई पूरी, भारी पुलिस फोर्स के बीच PWD ने अतिक्रमण हटाने की शुरू की कार्यवाही, 46 मकानों को तोड़ा जाएगा

 

वही वही वार्ड नंबर दो निवासी 35 वर्षीय दिव्या गुप्ता (सोनी) जो कि मूल रूप से तिलहर (शाहजहांपुर) में पैदा हुई बीए पास है, का कहना है कि यदि भारतीय जनता पार्टी से उन्हें टिकट मिला तो इस सीट को भाजपा की झोली में डाल देगी, सोनी वरिष्ठ ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राकेश गुप्ता(बाबू) की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय पीएल गुप्ता की पुत्रवधू है।