उत्तराखंड में तीन दिन का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी – प्रशासन हाई अलर्ट पर


भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में 02 से 06 सितम्बर तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने जनपदवार चेतावनी जारी कर प्रशासन व जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है।
दिनवार अलर्ट इस प्रकार हैः
1️⃣ 02 सितम्बर 2025 –
रेड अलर्ट (अत्यधिक वर्षा की सम्भावना): देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत एवं ऊधमसिंह नगर।
ऑरेंज अलर्ट (भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना): हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़।
2️⃣ 03 सितम्बर 2025 –
ऑरेंज अलर्ट: देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत एवं बागेश्वर।
येलो अलर्ट: शेष जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा की सम्भावना।
3️⃣ 04 से 06 सितम्बर 2025 –
येलो अलर्ट: अधिकांश जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा की सम्भावना।
प्रशासन ने दिए निर्देश
अत्यधिक बारिश और आपदा की आशंका को देखते हुए राज्य प्रशासन ने सभी जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी 24 घंटे सतर्क रहेंगे।
प्रत्येक स्तर पर तत्परता व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जाए।
आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्यवाही और सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए।
PWD, BRO, NHAI आदि विभाग सड़क बाधित होने पर तुरंत खोलने की कार्रवाई करेंगे।
राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहेंगे।
चौकी/थाने आपदा उपकरणों और वायरलेस सेट सहित हाई अलर्ट पर रहेंगे।
किसी भी अधिकारी-कर्मचारी का मोबाइल/फोन स्विच ऑफ नहीं रहेगा।
बारिश के दिनों में आवश्यक उपकरण जैसे बरसाती, छाता, टॉर्च आदि तैयार रखें।
फंसे लोगों के लिए खाद्य सामग्री और मेडिकल सुविधा सुनिश्चित की जाए।
विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालयों में सतर्कता बरती जाए।
असामान्य मौसम व चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।
जिला सूचना अधिकारी चेतावनी को मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुँचाएं और लोगों से अपील करें कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।
भूस्खलन संभावित मार्गों पर उपकरणों की अग्रिम व्यवस्था की जाए।
किसी भी आपदा की सूचना तत्काल राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराई जाए।
📞 आपदा नियंत्रण कक्ष नंबर – 0135-2710335, 0135-2710334, टोल फ्री 1070, मोबाइल 9058441404, 8218867005।

