नैनीताल में नंदा देवी मेला शोभायात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, कई रूट होंगे डायवर्ट


नैनीताल न्यूज़- मां नंदा देवी मेला डोला भ्रमण/शोभा यात्रा 05 सितंबर 2025 को नैनीताल शहर में भव्य रूप से निकाली जाएगी। इस दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह प्लान सुबह 10 बजे से शोभायात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
यातायात डायवर्जन इस प्रकार रहेंगे—
कालाढूंगी से भवाली कैचीधाम जाने वाले वाहन रूट: रुसी – रुसी-1 – रुसी-2 – बैण्ड नंबर-1।
भवाली से यूपी, दिल्ली, हरियाणा आदि की ओर जाने वाले वाहन रूट: रुसी-2 – रुसी-1।
जब डोला मल्लीताल खड़ी बाजार मोहनको पहुंचेगा, तब बारापत्थर से आने वाले वाहनों को बारापत्थर तिराहा से डायवर्ट कर आलसेंट तिराहा होते हुए डांट भेजा जाएगा।
डोला रिक्शा स्टैंड मल्लीताल – घोड़ा स्टैंड – मोहनको रोड की ओर जाने पर मन्नुमहारानी से आने वाला ट्रैफिक चीनाबाबा – मैट्रोपोल – मस्जिद तिराहा – राजभवन तिराहा होते हुए डांट की तरफ भेजा जाएगा।
रिक्शा स्टैंड मल्लीताल से लोअर माल रोड की तरफ आने वाला ट्रैफिक मस्जिद तिराहा – मैट्रोपोल – चीनाबाबा की ओर डायवर्ट होगा।
डोला घोड़ा स्टैंड – रिक्शा स्टैंड – अपर माल रोड जाने पर, मोहनको से आने वाले वाहन घोड़ा स्टैंड से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा – राजभवन रोड – डांट की तरफ भेजे जाएंगे।
डोला जब अपर माल रोड से डांट पहुंचेगा, तब भवाली रोड से आने वाले वाहनों को कुछ समय के लिए टूटा पहाड़ पर रोका जाएगा।
डोला टोलटैक्स – तल्लीताल धर्मशाला – वैष्णव मंदिर – डांट – फांसी घदैरा के दौरान हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को कुछ समय हनुमानगढ़ी पर रोका जाएगा।
डोला डांट से अपर माल रोड होते हुए रिक्शा स्टैंड लौटेगा, तब लोअर माल रोड और मोहनको की तरफ से आने वाले वाहनों को क्रमशः रिक्शा स्टैंड और घोड़ा स्टैंड पर कुछ देर के लिए रोका जाएगा।
पार्किंग व्यवस्था
नैनीताल की पार्किंग 70% भर जाने पर वाहन क्रमशः नारायण नगर एवं रुसी-2 पर पार्क कराए जाएंगे। इसके बाद यात्रियों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल पहुँचाया जाएगा।
नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यातायात व्यवस्था में सहयोग करें और शोभायात्रा को सफल बनाने में प्रशासन की मदद करें।
📌 मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस

