हल्द्वानी में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 140 वाहनों के चालान, 09 वाहन सीज

हल्द्वानी न्यूज़- परिवहन विभाग ने मंगलवार को जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए भारी संख्या में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस प्रवर्तन अभियान के दौरान कुल 140 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 09 वाहनों को सीज किया गया। इनमें ऑटो, ई-रिक्शा, पिकअप और एक टैक्सी शामिल हैं।
अभियान का नेतृत्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी श्री गोविंद सिंह, श्रीमती अपराजिता पांडे, श्रीमती अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक श्री आरसी पवार, श्री गिरीश कांडपाल, श्री नंदन रावत आदि ने किया।
चेकिंग हल्द्वानी के नरीमन चौक, निर्मला सेंट थरेसा, नैनी वैली, वीरशिवा स्कूल, कालाढूंगी रोड सहित विभिन्न मार्गों पर की गई।
कार्रवाई के दौरान टैक्स, फिटनेस, परमिट शर्तों का उल्लंघन, SOP का पालन न करना, हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट का उपयोग न करना, ओवरलोडिंग और नो पार्किंग जैसे मामलों में कार्रवाई की गई।
हल्द्वानी में 27 ई-रिक्शा और ऑटो चालकों पर यूनिफॉर्म न पहनने पर चालान किया गया, जबकि नैनीताल क्षेत्र में 20 वाहनों पर नो पार्किंग में खड़ा होने के कारण कार्रवाई हुई।
चेकिंग अभियान में सहायक परिवहन निरीक्षक श्री चंदन ढैला, श्री अनिल कार्की, श्री चंदन सुफ्याल, श्री गोधन सिंह, श्री अरविंद, श्री मोहम्मद दानिश, सुश्री हंसी सहित विभाग की टीम सक्रिय रही।
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
