उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- स्कूटी चलाने के शौक में दो किशोरों ने उठाई चोरी की राह, CCTV से हुए बेनकाब”

नैनीताल न्यूज– स्कूटी चलाने का शौक दो नाबालिगों को इतना भारी पड़ा कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा। हालांकि, समय रहते सीसीटीवी फुटेज से मामला सुलझ गया और वाहन मालिक की सहमति के बाद पुलिस ने किशोरों को परिजनों के हवाले कर दिया।

 

मामला रविवार का है जब मल्लीताल निवासी प्रियांशु ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि बीडी पांडे अस्पताल के पीछे से उनकी स्कूटी चोरी हो गई है। पुलिस ने तत्काल क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक किशोर स्कूटी को मल्लीताल खेल मैदान की ओर ले जाता हुआ नजर आया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- विदाई से पहले तेवर दिखाएगा मानसून, प्रदेश में 12-13 सितंबर को भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट

 

 

तफ्तीश में सामने आया कि स्कूटी चोरी की इस घटना में दो 14 वर्षीय किशोर शामिल थे। पुलिस पूछताछ में किशोरों ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें सड़क पर एक चाबी गिरी हुई मिली थी। स्कूटी चलाने की इच्छा के चलते उन्होंने बीडी पांडे अस्पताल के पास खड़ी स्कूटी पर वह चाबी आजमाई, जो चल निकली। इसके बाद दोनों ने एक परिचित की मदद से खुद को वाहन का मालिक बताकर स्कूटी को खेल मैदान तक मंगा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 90 राजकीय ITI की आठ हजार सीटों के लिए आवेदन हुए शुरू, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन, पढ़े पूरी खबर

 

 

किशोरों ने दो दिन तक स्कूटी चलाई और फिर उसे मैदान के किनारे पार्क कर दिया। पुलिस ने वाहन को बरामद कर उसके स्वामी को सौंप दिया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कल सीएम धामी हल्द्वानी में, यह है पूरा कार्यक्रम

 

कोतवाल हेमचंद्र पंत ने बताया कि वाहन स्वामी ने बच्चों द्वारा हुए नुकसान की भरपाई की शर्त पर उन्हें माफ कर दिया। पुलिस ने दोनों किशोरों की काउंसलिंग कर उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों पर नजर रखें और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन दें ताकि वे भविष्य में किसी गंभीर मुसीबत में न पड़ें।