Uncategorizedउत्तराखण्ड

उत्तराखंड के दो युवकों की सड़क हादसे में हुई मौत, आधी रात को सामने आया कोहरा, टैंकर में जा घुसी बाइक

गढ़मुक्तेश्वर में बीती रात कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी राहुल और अतुल रावत की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी राहुल उम्र 25वर्ष और अतुल रावत उम्र 27वर्ष दिल्ली में काम करते थे, जो मंगलवार की रात दिल्ली से अपने गांव जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(बड़ी खबर) यहाँ अफसरों के निर्देशों की अवहेलना करने पर इस जिले के ADO के ऊपर हुई कार्यवाही, हुए सस्पेंड

रात करीब दो बजे उनकी बाइक कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव अठसैनी के निकट पहुंची, जहां घना कोहरा होने के कारण दोनों आगे जा रहे बंद बॉडी के कैंटर को नहीं देख पाए।

तेज रफ्तार बाइक कैंटर से टकरा गई, हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया, मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी, सूचना मिलते ही युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन हापुड़ मोर्चरी पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में 91 लाख की गड़बड़ी आई सामने, 17 संस्थानों ने अपात्र छात्रों को दे दिया वजीफा

राष्ट्रीय राजमार्ग पर घना कोहरा होने से हादसा हुआ है। शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के परिजन भी आ चुके हैं। घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।– वरूण मिश्रा, सीओ

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ अज्ञात युवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका, मिले चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी।