बिन्दुखत्ता में मां नंदा सुनंदा महोत्सव द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में उमड़े क्षेत्रवासी
बिंदुखत्ता न्यूज़- बिंदुखत्ता के काररोड में आयोजित मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में हजारो श्रद्धालुओं ने मां नंदा सुनंदा के भव्य डोले के साथ कई किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली। जो कि क्षेत्र के कई मंदिरों में घूमती हुई कार्यक्रम स्थल में 5 घंटे बाद संपन्न हुई।
यहां काररोड स्थित मां सरस्वती मंदिर प्रांगण में आयोजित मां नंदा सुनंदा महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार की प्रातः आठ बजे सरस्वती मंदिर से मां नंदा सुनंदा के भव्य डोले के साथ विशाल शोभायात्रा शुरू हुई। जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और भारी संख्या में मातृशक्ति सिर में कलश लिए हुए थी और पुरुष माता नंदा सुनंदा की जय घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे।
उक्त शोभायात्रा काररोड, राजीवनगर और इंद्रानगर प्रथम तथा द्वितीय सहित कई गांव के नौ मंदिरों में होती हुई वापस कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हो गयी। इस अवसर पर क्षेत्र के श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हरीश दानू ने कहा कि मां नंदा सुनंदा का उत्तराखंड में अत्यधिक महत्व है तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां अपनी संस्कृति को पहचानने का युवा पीढ़ी को मौका मिलता है। वही लोगों में भगवान के प्रति आस्था भी बढ़ती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि पूर्ण श्रद्धा के साथ ही उक्त कार्यक्रमों में भागीदारी करें उन्हें अवश्य ही पुण्य फल की प्राप्ति होगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मां नंदा सुनंदा महोत्सव समिति के अध्यक्ष हरीश दानू, प्रबन्धक मनोज दानू, उपाध्यक्ष भवानी नाथ, भुतपूर्व सैनिक अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, अर्जुन नाथ, हरेन्द्र बोरा, अर्जुन नाथ गोस्वामी, पंकज दानू, बलवन्त दानू, राजेन्द्र चौहान, चंदन सिंह दानू, गुड्डू नौटियाल, हरीश चंद्र सिंह दानू सहित भारी संख्या में श्रद्धालु और समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।