उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- मास्टर प्लान के तहत अलकनंदा पर बन रहे पुल का ढांचा गिरने से हुआ हादसा, नदी में बहे दो मजदूर, एक की जान बची, दूसरा लापता।

चमोली न्यूज़- चमोली जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इसमें काम करने वाला दो मजदूर अलकनंदा के तेज बहाव में बह गया। वहीं एक मजदूर को बचा लिया गया है। दूसरा मजदूर पानी के तेज बहाव में लापता हो गया।

वही पुलिस अधीक्षक चमोली परमेंद्र डोभाल ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत पीआईयू लोक निर्माण विभाग की ओर से ब्रह्म कपाल के समीप पुल का निर्माण चल रहा है। इस दौरान हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मौके पर है और लापता मजदूर की खोजबीन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ युवक को कार सवारों ने मारी गोली, मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

वही बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत कार्यदायी संस्था प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट यूनिट लोक निर्माण विभाग श्री बद्रीनाथ द्वारा निकट ब्रह्म कपाल में अस्थाई पुल का निर्माण कार्य चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, 9 हजार यात्री 24 घंटे तक जाम में फंसे, अब पुलिस की अपील...पर्याप्त श्रद्धालु पहुंचे, अन्य आज स्थगित करें यात्रा

वही निर्माण कार्य के दौरान 12.40 बजे निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। पुल के गिर जाने से दो मजदूर नदी के तेज बहाव में बह गए थे।

जिसमें से एक मजदूर सोनू जिसकी उम्र 28 साल है पानी के तेज बहाव में बह गया। वहीं एक और मजदूर जिसका नाम रघुवीर हैं वह स्वयं ही तैर कर किनारे आ गया। बता दें कि रघुवीर की उम्र 30 साल है।

यह भी पढ़ें 👉  लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे उत्‍तराखंड में हुए एक्टिव, कारोबारी से मांगी थी फिरौती, पुलिस ने पूर्व छात्रनेता सहित दो गिरफ्तार

रघुवीर को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्री बद्रीनाथ में भर्ती किया गया है। वहीं सोनू की खोज एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।