उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले 14 पर हुआ केस दर्ज।

गदरपुर न्यूज़– यहाँ फर्जी आय प्रमाणपत्र बनवाकर नंदा गौरा कन्या धन योजना का लाभ लेने की कोशिश करने वाले 14 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। ज्यादातर आय प्रमाणपत्र नगर और आसपास के क्षेत्रों में चल रहे सीएससी सेंटर से बनवाए गए थे।

मार्च में क्षेत्र में कईं लोगों ने नंदा गौरा कन्या धन योजना के लिए बाल विकास परियोजना में आवेदन जमा किए थे। बाल विकास परियोजना ने आवेदनों को जांच के लिए तहसील कार्यालय भेजा तो उसमें 14 आवेदनों में लगाए गए आय प्रमाणपत्र में फर्जी पाए गए थे। 12 आवेदनों में आवेदकों ने अपनी वास्तविक आय को छुपाते हुए तहसील से जारी प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की थी। जिसमे दो आवेदनों के आय प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ठक गिरोह के बदमाश गिरफ्तार, ट्रैफिक सिग्नल पर देते थे लूटपाट की घटना को अंजाम, इन चौराहों पर रहें सावधान।

वही बाल विकास परियोजना ने आवेदनों को निरस्त करते हुए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी थी। जिसमे तत्कालीन तहसीलदार पूजा शर्मा ने डीएम को रिपोर्ट भेजी थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने फर्जी प्रमाणपत्र बनने वाले आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज कराया गया है। इनमें जगतू सिंह, राकेश कविराज, परमजीत सिंह, कंकन विश्वास, विश्वजीत पाल, संजय कुमार, ज्योतिष, कन्हैया राय, सुशील, फरजंद अली, नैम सिंह, फरजद अली, इजाक हुसैन, देवकी नंदन शामिल हैं। शुक्रवार को एसआई ओमप्रकाश ने बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचकर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) शहर के बॉर्डर एरिया में पुलिस ने चेकिंग की तेज, दंगाई भागने की फिराक में