उत्तराखंड- यहाँ नकाबपोश बदमाशों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के घर पर छह राउंड की फायरिंग, मचा हड़कंप
उत्तराखंड न्यूज़– देवभूमि में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। रूड़की में एक शिक्षक पर शाम के समय बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुन परिवार और क्षेत्रवासी दहशत में आ गए। इस दौरान जैसे ही परिवार और क्षेत्र के लोग बाहर निकले तो बाइक सवार बदमाश फरार हो चुके थे।
गंगनहर कोतवाली अंतर्गत शास्त्री नगर में सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रजेश पाल का घर है। बुधवार शाम को बाइक सवार तीन युवक उनके घर के सामने पहुंचे। तीनों ने मुंह को ढका हुआ था। शिक्षक के घर के बाहर रुकते ही बाइक पर पीछे बैठा युवक बाइक से उतरा और उसने पिस्तौल निकालकर एक के बाद छः फायर शिक्षक के दरवाजे पर कर दिए।
तड़ातड़ गोलियों की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। घरों में बैठे लोग तुरंत ही बाहर निकल आए। इसके बाद तीनों युवक तेज रफ्तार बाइक से फरार हो गए। गोलियां चलने से शिक्षक और उसका परिवार घबरा गया। जानकारी पाकर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी कराकर बाइक सवारों की तलाश शुरू कराई। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। कैमरे में एक बाइक पर तीन बदमाश सवार दिखाई दिए। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि रिटायर शिक्षक के घर फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करेगी। फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही हैं। पीड़ित से अभी तक हुई बातचीत में किसी भी तरह का विवाद और रंजिश से उन्होंने इंकार किया है। इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।