उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

बदरीनाथ हाईवे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सोनला के पास ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आईटीबीपी के जवानो ने हल्दूचौड़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किनारे वन भूमि में फलदार एवं छायादार सैकड़ों पौधों का रोपण किया।

 

बुधवार सुबह शिवम रावत (19) पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम भतिंग्याला बाइक से सोनला की तरफ जा रहा था। नंदप्रयाग व सोनला के बीच सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें शिवम की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ जंगल में बकरियां चराने गए ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, बुरी तरह किया घायल, ऐसे बचााई

 

हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे। सूचना पर लंगासू चौकी से पहुंची पुलिस ने शव को कब्ले में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह ने बताया कि ट्रक को सीज कर दिया है। मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक का इस हालत में मिला शव, निकल रहे थे कीड़े, पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी