उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, कार सवार दो युवकों की मौत, 2 गंभीर घायल, परिजनो में मचा कोहराम।

उधम सिंह नगर न्यूज़- उधम सिंह नगर जिले के शक्तिफार्म क्षेत्र में रविवार की आधी रात को एक ढाबे से खाना खाकर चोरगलिया लौट रहे युवकों की कार सिडकुल मार्ग स्थित एक पुलिया से टकरा गई। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। यही कार में सवार पांच में से चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें चौकी पुलिस ने कार में सवार घायलों को आपातकालीन 108 से सितारगंज सीएचसी पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ होली की खुशियां मातम में बदली, तेज रफ्तार कार कूड़ेदान से टकराई, तीन लोगों की मौत

वही चोरगलिया से रविवार की देर शाम एक कार में सवार पांच युवक शक्तिफार्म पहुंचे। यहां एक ढाबे में भोजन करने के बाद वह आधी रात करीब 12 बजे पांचों युवक कार से चोरगलिया के लिए निकले। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में धुत थे। रुद्रपुर गांव के समीप तेज गति कार पुलिया से टकराने के बाद करीब 150 मीटर लुढ़कते हुए सड़क किनारे खंती में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखचे उड़ने के साथ ही उसमें सवार चोरगलिया नयागांव निवासी सतीश आर्य 20 वर्ष पुत्र कृष्णचंद निवासी देवरनिया बरेली, राकेश उर्फ सोनू जाटव 22 वर्ष पुत्र हरदयाल, भारत रावत पुत्र माधव सिंह रावत, लक्की और कार चला रहा राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  छात्र-छात्राओं ने भूगोल के अध्यापक पर लगाया साजिश कर फेल करने का आरोप, खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में दिया ज्ञापन

सूचना पाकर चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी मौके पर पहुंचे। वही 4 को घायल अवस्था में पुलिस द्वारा सितारगंज सीएचसी में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सतीश आर्य और राकेश सोनू जाटव को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल भारत रावत और राहुल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। राकेश जाटव की चोरगलिया में फोटो स्टूडियो की दुकान है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट का फैसला- अब 60 के बजाए 65 की उम्र में रिटायर होंगे विशेषज्ञ डाॅक्टर, नियमावली को मिली मंजूरी