उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ अलग-अलग हादसों में एक महिला और एक पुरुष की मौत

सितारगंज न्यूज़- यहाँ मवेशियों को चारा खिलाकर घर लौट रही महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे महिला की मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार शाम थारू बघौरी ग्राम निवासी राधा देवी पत्नी जितेंद्र सिंह अपने घर के पास मवेशियों को चारा खिलाकर लौट रही थी। तभी अचानक एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः फिर से सुर्ख़ियो में आया हल्द्वानी मेडिकल काॅलेज, फाइनल ईयर के छात्र व छात्रा ने बैचमेट को जमकर पीटा

 

जिसे गंभीर रूप से घायल महिला को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक राधा मवेशियों का दूध बेचकर परिवार का भरण पोषण करती थीं। राधा अपने पीछे 12 साल की पुत्री और नौ साल के पुत्र को छोड़ गई है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में आज लगाई गई धारा 144, भारी पुलिस बल तैनात

 

सड़क हादसे में नगला के युवक की मौत

पंतनगर न्यूज़- पंतनगर रेलवे स्टेशन के पास पान की दुकान चलाने वाला नगला निवासी नीरज सिंह लटवाल उम्र 25 वर्ष पुत्र स्व. गोपाल सिंह लटवाल बुधवार शाम लगभग आठ बजे बाइक से रुद्रपुर की ओर जा रहा था की तभी पंतनगर थाने के पास उसकी बाइक डिवाइडर क्रॉस कर रहे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। जिससे संतुलन बिगड़ने से वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ तीन दोस्तो के साथ नहाते वक्त नदी में डूबा छात्र, SDRF ने शव किया बरामद

 

वही पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल रुद्रपुर पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने हेलमेट नहीं पहना था, बल्कि वाहन में टांग रखा था। वहीं उसकी मौत से बिंदुखत्ता में रह रही मां और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है।