उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ भालू से बचने के लिए भागी महिला, पहाड़ी से गिरने पर दर्दनाक मौत

उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के ओंगी गांव में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। घास लेने जंगल गई एक महिला पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वह भागी, लेकिन इस दौरान पहाड़ी से गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 

 

ओंगी गांव के प्रधान सतीश रावत ने बताया कि मृतका की पहचान विनीता राणा (37) पत्नी सतेंद्र राणा के रूप में हुई है। विनीता रविवार शाम घास लेने जंगल गई थीं, तभी झाड़ियों में छिपे भालू ने उन पर हमला कर दिया। डर के मारे वह भागने लगीं, लेकिन पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर पड़ीं। गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस जिले के SSP ने किये कई थानों के पुलिसकर्मियों के ताबड़तोड़ तबादले, देखे सूची।

 

 

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को गांव तक लाए। सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) भारी बारिश के चलते जिले में 1 अगस्त को भी सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के निर्देश

 

 

प्रधान सतीश रावत ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से भालू के आतंक से लोग परेशान हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द ही गांव के आसपास सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार ने विपक्ष के डर के चलते दो दिन में समाप्त कर दिया विधानसभा सत्र - भुवन कापड़ी

 

 

इस संबंध में रेंज अधिकारी बाड़ाहाट मुकेश रतूड़ी ने कहा कि अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि महिला पर वास्तव में भालू ने हमला किया था। हालांकि, क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और भालुओं को भगाने के लिए पटाखे जलाने जैसी कार्रवाइयां जारी हैं।