उत्तराखंड- नशेड़ी पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, दो साल का बेटा बना मूक गवाह

झूलाघाट (पिथौरागढ़)- नेपाल सीमा से सटे झूलाघाट क्षेत्र के कानड़ी गांव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना में पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, कानड़ी गांव निवासी 37 वर्षीय गंभीर चंद उर्फ गणेश चंद पुत्र स्व. टेक बहादुर चंद ने आपसी विवाद के चलते अपनी 25 वर्षीय पत्नी कमला चंद की निर्मम हत्या कर दी। कमला नेपाल के बैतड़ी जिले की दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड नंबर 4 जरगौं निवासी प्रमोद चंद की पुत्री थी।
घटना के बाद आरोपी गणेश चंद अपने दो वर्षीय बेटे को लेकर पड़ोसी ललित चंद के घर पहुंचा। उसके खून से सने कपड़े और हाथ देख पड़ोसी घबरा गए। जब वे गणेश के घर पहुंचे तो वहां खून से लथपथ कमला चंद मृत अवस्था में पड़ी थी।
पांच महीने मायके में रह रही थी कमला, हाल ही में लौटी थी ससुराल
ग्रामीणों और मृतका के परिजनों ने बताया कि गणेश और कमला के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी। मनमुटाव के कारण कमला बीते पांच महीनों से अपने मायके नेपाल के जरगौं में रह रही थी। लेकिन कुछ समय पूर्व पति पक्ष ने उसके पिता प्रमोद चंद को विश्वास में लेकर उसे दोबारा ससुराल भेजा था।
चरस का आदी था आरोपी, कमला पहले ही कर चुकी थी चेतावनी
कमला के परिजनों ने बताया कि गणेश चंद नशे का आदी था और अक्सर चरस पीकर मानसिक संतुलन खो देता था। मृतका ने पहले ही अपने मायके वालों को इसके बारे में अवगत कराया था और अपनी जान को खतरा बताया था।
फॉरेंसिक टीम मौके पर, हत्यारे को किया गिरफ्तार
झूलाघाट थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र बिष्ट ने बताया कि आरोपी गणेश चंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के शव के पास फॉरेंसिक टीम पिथौरागढ़ से पहुंच गई है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। बताया गया कि गणेश चंद झूलाघाट स्थित एक गैस एजेंसी के गोदाम में कार्यरत था।
फिलहाल, नेपाल के जरगौं और भारत से मृतका के परिजन कानड़ी गांव के लिए रवाना हो चुके हैं। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
