उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- सेना के जवान का होटल में शव मिलने से फैली सनसनी, आत्महत्या की आशंका, रविवार को छुट्टी से आया था वापस

लैंसडौन न्यूज़- गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडौन के लेखा कार्यालय में तैनात एक जवान का शव कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र के एक होटल के कमरे से बरामद किया है। मौके पर मिली विषाक्त पदार्थ की खाली बोतल देख जवान के आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

रेजिमेंट ने सोमवार रात लैंसडौन कोतवाली में जवान की गुमशुदगी को लेकर मौखिक सूचना दी थी, जिसके बाद से पुलिस और सेना भी जवान की तलाश में जुटे हुए थे। जवान मूलरूप से हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला था। उसके स्वजन को सूचना दे दी गई है।

 

मंगलवार दोपहर कोटद्वार में नजीबाबाद रोड स्थित एक होटल स्वामी की सूचना के बाद पुलिस ने होटल के कमरे से एक युवक का शव बरामद किया। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे युवक ने होटल में कमरा किराये पर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – ओखलकांडा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 9 साल के मासूम को 72 घंटे बाद भी नहीं आया होश, पहले ही खो चुका है माता-पिता और भाई

 

मंगलवार दोपहर तक जब युवक कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो बेड में जवान बेसुध पड़ा था। बेड पर ही विषाक्त की एक खाली शीशी भी पड़ी हुई थी।

 

पुलिस व होटल संचालक ने युवक को बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार युवक की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के ग्राम धुरना निवासी दीपक कुमार पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई।

 

इधर, कोटद्वार के होटल में युवक का शव मिलने की सूचना पर लैंसडौन कोतवाली ने कोटद्वार पुलिस से संपर्क किया और उन्हें सेना के एक जवान का फोटो भेजा जो सोमवार शाम से लापता था। फोटो दीपक कुमार का था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- न्यायाधीश नरेंद्र जी होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, सीजेआई कोलॉजियम ने की सिफारिश

 

मृतक के सैन्य कर्मी होने की पुष्टि होते ही लैंसडौन पुलिस हरकत में आई और घटना के संबंध में रेजिमेंट अधिकारियों से संपर्क किया। साथ ही युवक के मोबाइल फोन के आधार पर स्वजन को सूचना दी।

 

लैंसडौन कोतवाली प्रभारी मो. अकरम ने बताया कि दीपक कुमार बीती शाम चार बजे से लापता था। रात को रेजिमेंट की ओर से उसकी गुमशुदगी की मौखिक सूचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए।

 

सोमवार शाम करीब सवा चार बजे दीपक अकेले ही बाइक पर सवार होकर एमटी रेंज से नीचे की ओर जाता दिखाई दिया और साढ़े चार बजे वह पिक एंड पाइन होटल के आगे से भी गुजरता दिखाई दिया। पुलिस मंगलवार को भी उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  (भूतपूर्व सैनिकों के लिए नौकरी का अवसर) 31 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक रानीखेत में भर्ती मेले में ले सकते हैं हिस्सा

 

कोतवाली प्रभारी मो. अकरम ने बताया कि दीपक कुमार गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट में नायक के पद पर कार्यरत था और वर्तमान में वह लैंसडौन में सेंटर के लेखा विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात था। सेना से मिली जानकारी के आधार पर दीपक दस दिन की छुट्टी काट कर रविवार को ही घर लौटा था।

 

बीती शाम उसे ड्यूटी पर जाना था। उसके साथ लैंसडौन में उसकी पत्नी और दो बच्चे भी साथ रहते हैं। वहीं इन दिनों उसका साला भी आया हुआ था। ड्यूटी पर जाने से पूर्व वह शाम करीब चार बजे घर में सब्जी देने आया और ड्यूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकल गया।

 

ड्यूटी पर न पहुंचने पर देर रात रेजिमेंट की ओर से उसकी तलाश शुरू की गई और पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी गई।