उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ STF की बड़ी कार्यवाही, 42 लाख रूपये की हेरोइन के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

~कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स, देहरादून, उत्तराखंड
प्रेस रिलीज दिनांकः 28/05/2025

 

🔶.   STF की  एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा सटीक कार्यवाही करते हुए  नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार ।। जनपद उधम सिंह नगर के  थाना खटीमा  क्षेत्र से करीब 42 लाख रूपये की हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार।
🔶.    *STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड द्वारा थाना खटीमा पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 141 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की।
माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान* के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पता पूछने को लेकर हुआ विवाद, तो युवक ने मारी स्थानीय युवक के पैर में गोली, हरियाणा का वकील सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

उपरोक्त  आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री स्वप्न किशोर सिंह व सीओ श्री आर.बी. चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल देर शाम को उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए पहनिया-कुटरी बाईपास पर बने स्टोन क्रेशर के पास सुजिया गाँव की ओर जाने वाली सड़क से एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से कुल 141 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के एयर एनसीसी के तीन कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ चयन

 

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वे यह हेरोइन नानकमत्ता के हैरी नामक व्यक्ति से लेकर आया है तथा जिसको वह खटीमा क्षेत्र में छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है।

 

STF टीम  द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

 

 

अभियुक्त –
1- युसुफ अंसारी उर्फ गुड्डु पुत्र यामीन निवासी वार्ड़ नंबर-13, शारदा टाकीज के पास, थाना खटीमा उम्र 28 वर्ष।

 

बरामदगी
1- 141 ग्राम अवैध हेरोइन

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बरेली से आ रहे दंपती समेत तीन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की करीब तीन करोड़ की स्मैक

 

एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536
STF एंटी नार्कोटिक्स टीम –
1. निरीक्षक पावन स्वरुप
2. SI विपिन चंद्र जोशी
3. SI विनोद चंद्र जोशी
4. ASI जगवीर शरण
5. HC मनमोहन सिंह
6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
7. आरक्षी इसरार अहमद
8. आरक्षी मोहित जोशी

 

थाना खटीमा पुलिस टीम
1- SI किशोर पंत
2- आरक्षी महेश आर्या