उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ गुलदार ने ग्रामीण पर किया हमला, लेकिन फिर खुद हो गया ढेर

  • ग्रामीण पर हमला करने के बाद गुलदार चट्टान से नीचे गिरा, मौत
  • गरुड़ में गुलदार के आतंक को देखते हुए वन विभाग ने लाउड स्पीकर लगाकर किया सतर्क

 

विकास नगर न्यूज़– देहरादून जिले के कालसी प्रभाग की होरा वाला रेंज अंतर्गत ग्रामीण पर हमला करने के बाद गुलदार खुद ही ढेर हो गया। दरअसल हुआ यूं कि ग्रामीण पर हमला करने के बाद गुलदार चट्टान से नीचे गिर गया, जिससे गुलदार की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  (मौसम अपडेट) उत्तराखंड राज्य में कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज...

 

 

वन विभाग ने लाउड स्पीकर से किया सतर्क

गरुड़ में तहसील क्षेत्र में आए दिन बढ़ रहे गुलदार के आतंक को देखते हुए वन विभाग ने लाउड स्पीकर लगाकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की। वन विभाग ने अपील करते हुए कहा है कि सावधान व जागरूक रहें। बैजनाथ के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह गुसाई व वज्यूला के रेंजर केवलानंद पांडे के नेतृत्व में वन विभाग ने गरुड़ क्षेत्र में जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया
लाउड स्पीकर से जागरूकता अभियान चलाते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि जंगलों में बढ़ते हस्तक्षेप के चलते जंगली जानवर आज आबादी की ओर आ रहे हैं। जिससे मानव-वन्य जीव संघर्ष बढ़ रहा है। आए दिन गुलदार हमलावर हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से देर रात तक न घूमने, रात्रि में अकेले बाहर न आने और अलसुबह अकेले न टहलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गुलदार नजर आने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें। इस दौरान डिप्टी रेंजर ईश्वरी दत्त कांडपाल, हरीश पांडे, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।