उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ हुआ भालू का हमला — अभ्यास करने गए दो युवक घायल, क्षेत्र में बढ़ा वन्यजीवों का आतंक

पौड़ी (उत्तराखंड)- जिले के खिर्सू क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल में अभ्यास करने गए दो युवकों पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की तत्परता से युवकों की जान बच गई, वहीं इलाके में वन्यजीवों की बढ़ती सक्रियता से लोगों में दहशत फैल गई है।

 

 

सुबह अभ्यास के दौरान हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, घायल युवक आदर्श पुत्र विक्रम सिंह और आकाश सिंह पुत्र भागेश सिंह अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे थे। रोज की तरह दोनों सुबह अभ्यास के लिए जंगल की ओर गए थे। तभी झाड़ियों में छिपा भालू अचानक उन पर टूट पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी चारधाम यात्रा की सुरक्षा, केदारनाथ में ITBP तैनात, पुलिस व पैरामिलेट्री के जवान भी मुस्तैद

 

युवकों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डंडों व पत्थरों से भालू को खदेड़कर किसी तरह उन्हें बचाया।

 

 

अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि दोनों के हाथ-पैर और पीठ पर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति अब सामान्य है और जान को कोई खतरा नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बेरहम मां) यहाँ दूसरी शादी के बाद अपने ही बच्चों को सड़क पर लावारिस छोड़ आई महिला, मासूमों को भीख मांगने पर कर दिया मजबूर

 

 

वन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र का निरीक्षण किया।

 

वन दरोगा नागदेव रेंज पौड़ी के जगदीश नेगी ने बताया कि मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और घायलों को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलाके में गश्त बढ़ाई जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं की जेब फिर होगी ढीली, ऊर्जा निगम ने तैयार की नए बिजली टैरिफ की दरें

 

 

ग्रामीणों में दहशत, की आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में भालू और गुलदार की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। जंगली जानवर अब खेतों और गांवों तक पहुंचने लगे हैं।

 

ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि वन्यजीवों के आतंक पर रोक नहीं लगी, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।