उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ सब्जी लेने जंगल गए के युवक पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से किया घायल

खटीमा न्यूज–  भालू के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

 

चंदेली निवासी भुवन सिंह उम्र 45 वर्ष अपनी बहन के घर चांदपुर में रहता है। रविवार को भुवन चांदपुर के चार ग्रामीणों के साथ दियां के जंगल में मशरूम (जंगली सब्जी) लेने गया था। इसी दौरान एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ सामने से आ रहे भुवन को देखकर हमलावर हो गई। अचानक हुए हमले से युवक भुवन चीखने-चिल्लाने लगा। कुछ दूरी पर मौजूद युवक के साथी लाठी डण्डे लेकर उसे बचाने मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (शर्मसार) यहाँ झाड़ियों में मिला नवजात का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

 

वही लोगों की भीड़ देखकर भालू युवक को छोड़कर अपने बच्चों के साथ घने जंगल में चला गया। ग्रामीणों ने घायल युवक को उठाकर परिजनों की मदद से उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इधर घायल के परिजनों ने भालू के हमले की घटना की सूचना वन विभाग को दे दी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को गोल्डन कार्ड में रहता

 

वही चिकित्सक डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि भालू के हमले में युवक के दोनों हाथ जख्मी है। युवक हालत सामान्य है और उसका उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी, हादसे में एक की मौत, तीन घायल।