उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- (बेरहम मां) यहाँ दूसरी शादी के बाद अपने ही बच्चों को सड़क पर लावारिस छोड़ आई महिला, मासूमों को भीख मांगने पर कर दिया मजबूर

हरिद्वार न्यूज़– यहाँ महिला ने दूसरी शादी करने के बाद अपने पुत्र-पुत्री को लावारिस छोड़ दिया। दोनों बच्चे हरिद्वार में भीख मांगते मिले। मानव तस्करी निरोधक दस्ता (एएचटीयू) ने बच्चों की मां की तलाश की और उसको फटकार लगाकर बच्चों को उनके मामा के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम की ओर से बरती जा रही सख्ती से रुके उत्तराखंड की बसों के पहिये, बिना परमिट के दौडने वाली 25 बसें नहीं भेजी गईं

पुलिस के अनुसार 30 सितंबर को नगर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला पार्किंग में एक बालक और बालिका भीख मांगते मिले थे। एएचटीयू ने मौके पर पहुंचकर दोनों को संरक्षण में लिया और श्रीराम आश्रम दाखिल करा दिया था। पूछताछ में दोनों बच्चों ने अपने नाम बताते हुए बताया कि उनके पिता मनीष की मौत के बाद मां शिखा उन्हें यहां लेकर आई थी।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- पढ़ें आज राशिफल

एएचटीयू ने यूपी के भी आसपास के जिलों की पुलिस से संपर्क साधा। कई दिन बाद दस्ते की मेहनत रंग लाई और मुजफ्फरनगर से बच्चों के मामा को ढूंढ निकाला और उनकी सुपुर्दगी में दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बेहद खतरनाक है ये इंटरनेट मीडिया का जाल, एक गलती ने दिया जिंदगी भर का दर्द, पढ़ें, टिहरी की युवती की आपबीती

वही बच्चों के मामा मुजफ्फरनगर के जट मंझोड़ा गांव निवासी रवि कुमार ने बताया कि बहन ने दो माह पूर्व दूसरा विवाह किया है। बच्चों को हॉस्टल में छोड़ने की बात कही थी।