उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड-(बड़ी खबर) यहाँ उफान में आये नाले में बही कार, कार चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, देखे वीडियो।

कोटद्वार न्यूज़– उत्तराखंड राज्य के कोटद्वार में लोग नदी नालों को अपनी जान जोखिम में डाल कर पार कर रहें हैँ। मंगलवार को सुबह भारी बारिश कें बाद उफान पर आए सिंगड्डी स्त्रोत को एक कार चालक नें जबरदस्ती पार करने की कोशिश की, लेकिन ज़ब चार चालक कार सहित नाले में बहने लगा तों उसने कार सें कूदकर अपनी जान बचा ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा, कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 1 घायल

लेकिन उसकी आँखों कें सामने ही उसकी कार बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई। वीडियो में आप देख सकतें हैँ किस तरह उफ़नाये नाले में कार बह गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़- विधायक आवास पर शक्ति केंद्र जग्गी की पथसभा का हुआ आयोजन