उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड-(बड़ी खबर) प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे पति की पत्नी ने करवा दी हत्या, पुलिस ने किया मामले का खुलासा, पढ़ें पूरी खबर….

हरिद्वार न्यूज़– यहाँ अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतारा। पहले दावत के बहाने खूब शराब पिलाई। फ़िर उसका बाद गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। फिर उसके बाद शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने पिछले महीने हुई इस वारदात का खुलासा कर दिया है।

धर्मनगरी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पिछले महीने से लापता हुए फैक्ट्री के कर्मचारी मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने मंगलवार को उक्त घटना का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। सामने आया कि प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। इसके बाद दावत के बहाने उसे भगवानपुर थाना क्षेत्र में ले जाकर खूब शराब पिलाई और फिर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने सहारनपुर के ग्राम शिमलाना स्थित नहर से कर्मचारी के शव को बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां शादी का झांसा देकर नर्स के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, युवती बोलीं- आरोपी ने मुझे घरवालों से दूर किया, युवती की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा था

आरोपी शारूफ ने बताया कि उसके और रिंकी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था की एक दिन हेमेंद्र ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा था उसके बाद उसकी हेमेंद्र के साथ तीखी बहस हुई थी. ऐसे में दोनों ने हेमेंद्र को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। जिसके बाद योजना के मुताबिक 11 मार्च को हेमेंद्र को दावत के बहाने भगवानपुर बुलाया और शराब पिलाकर देर रात रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं हत्या करने के बाद हेमेंद्र की लाश को नहर में फेंक दिया गया। हेमेंद्र का शव थाना बडगांव पुलिस ने 19 मार्च को नहर ग्राम सिमलाना से बरामद किया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ यूपी के मजिस्ट्रेट के बेटे का रौब, पिता की कार लेकर ट्रैफिक नियम तोड़ता निकला, फिर पुलिस ने ऐसे सिखाया सब

इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने संबंधित थाने से संपर्क कर परिजनों से मृतक के कपड़ों के जरिए शिनाख्त करवाई अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल ट्रक और रस्सी के साथ मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Job- सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, नैनीताल बैंक में निकली इन पदों में भर्ती, ऐसे करे आवेदन

गिरफ्तार अभियुक्त-

मोहम्मद शारुफ अली पुत्र मोमीन, निवासी- ग्राम बनेरा खास, थाना देवबंद, जिला- सहारनपुर, यूपी

रिंकी उर्फ किरन पत्नी हेमेंद्र, निवासी- ग्राम रावली महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार