उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ पुलिस की बड़ी कार्यवाही- सड़कों व ढाबों पर शराब पीने वाले 35 युवक गिरफ्तार, 8750 रुपये जुर्माना व 5 वाहन सीज

हरिद्वार न्यूज़- सिडकुल क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और ढाबों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान पुलिस ने 35 युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपितों से कुल ₹8750 का जुर्माना वसूला गया, जबकि पांच वाहनों को सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दंपती के बीच हुए विवाद में पत्नी ने पति के सिर पर मारा पत्थर, पति की हुई मौत

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने क्षेत्र में सघन चेकिंग की। इस दौरान सड़कों किनारे, सार्वजनिक स्थलों और ढाबों पर शराब पीते व हंगामा करते युवकों को पकड़ा गया।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में स्क्वाड्रन लीडर ने विद्यार्थियों को दी वायुसेना में करियर संबंधी जानकारी

अभियान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, कोर्ट चौकी प्रभारी शैलेंद्र ममगाई और उपनिरीक्षक मनीषा नेगी की टीम शामिल रही। सभी आरोपितों को कोतवाली लाकर कानूनी कार्रवाई की गई।

 

 

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना और आम जनता को असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रखना है। सभी पकड़े गए व्यक्तियों को भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने या दूसरों को पिलाने का प्रयास करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां शिक्षिका के फ्लैट में नाबालिग का शव मिलने से मचा हड़कंप, महिला आयोग ने दिए जांच के आदेश

 

 

पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि सिडकुल क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रहे।