उत्तराखंड- यहाँ झूठ बोलकर दोस्त से कार लेकर नैनीताल घूमने निकला परिवार, कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे हादसे में चार की मौत, तीन घायल

कालाढूंगी न्यूज़- दोस्त से झूठ बोलकर कार लेकर नैनीताल घूमने निकले जीजा-साले और उनके परिवार की खुशियों का सफर कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया। सड़क दुर्घटना में जीजा-साले समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार सिहानी निवासी कार मालिक बिट्टू ने बताया कि उन्होंने करीब आठ महीने पहले टाटा टियागो कार खरीदी थी। वीरवार रात करीब साढ़े 11 बजे उनके पड़ोस में रहने वाले दोस्त विवेक का फोन आया। विवेक ने बताया कि उसके पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल ले जाना है। आपात स्थिति समझकर कार मालिक ने बिना किसी संदेह के कार दे दी।
लेकिन सच्चाई यह थी कि विवेक अपने जीजा-साले और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नैनीताल घूमने की योजना बनाकर निकला था। कार में दो बच्चों सहित कुल सात लोग सवार थे। शुक्रवार सुबह कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीन अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सुनियोजित था नैनीताल घूमने का प्लान
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार जिस तरह झूठ बोलकर कार मांगी गई, उससे प्रतीत होता है कि नैनीताल घूमने का यह प्लान पहले से ही सुनियोजित था। माना जा रहा है कि शुक्रवार रात तक कार लौटाने की जल्दबाजी में वाहन तेज रफ्तार से चलाया गया, जिससे यह भीषण हादसा हो गया।
शुक्रवार सुबह जब नैनीताल पुलिस ने कार मालिक को दुर्घटना की सूचना दी तो उनके होश उड़ गए। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि झूठ और लापरवाही किस तरह कई जिंदगियों पर भारी पड़ सकती है।







