उत्तराखंड- मुख्यमंत्री धामी ने किया उत्तरकाशी आपदा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण, बोले – “सभी एजेंसियां राहत कार्य में जुटी हैं”, PM मोदी ने भी की बात

उत्तरकाशी न्यूज – उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने से उत्पन्न आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और मौके की स्थिति का जायजा लिया।
हवाई सर्वेक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि सभी संबंधित एजेंसियां – ITBP, SDRF, NDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन – संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया,
> “कल करीब 130 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। राहत अभियान लगातार जारी है। कुछ सड़कों और पुलों के क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है। फिर भी सभी एजेंसियां हर संभव प्रयास कर रही हैं।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून स्थित राज्य आपदा संचालन केंद्र 24 घंटे कार्य कर रहा है और मौके पर आवश्यक सभी संसाधन पहुंचाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हरसंभव सहयोग दे रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा,
> “मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने आज फिर फोन कर राहत एवं बचाव अभियान की जानकारी ली और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।”
इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री ने स्वयं मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर धराली क्षेत्र की ताज़ा स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि भारी बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों में पहुंच बनाना कठिन हो रहा है, लेकिन राज्य सरकार तत्परता से कार्य कर रही है।
राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सभी प्रभावितों को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सरकार की ओर से अपील की गई है कि लोग अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।